बांदा, जनवरी 9 -- बांदा। संवाददाता युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी कर ली। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छतरपुर जिला के कारी माटी गांव निवासी 18वर्षीय अजय पुत्र रामकिशोर ने गुरुवार की शाम सूने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। उसे तत्काल मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा रामस्वरूप पाल ने बताया कि अजय मजदूरी करता था। घटना के समय उसका पिता किसी काम से चला गया था। मां केशकली खेत चली गई थी। घर पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। जहर खाने का कारण अज्ञात है...