चक्रधरपुर, दिसम्बर 14 -- मनोहरपुर,संवाददाता। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पुरानापानी गाँव के एक 29 वर्षीय शादीशुदा युवक दीपक सुरीन ने शनिवार की सुबह चाक़ू से खुद का गला रेत कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। घटना के शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही ही। घटना के बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बावत दीपक की मां शिला सुरीन ने बताया की शनिवार की सुबह घर के आंगन में बैठी थी। जबकि दीपक घर के कमरे में था।इसी दौरान बेटे ने कमरे के अंदर चाक़ू से खुद का गला रेत लिया। घटना के बाद बेटा छटपटा कर चिल्लाने लगा तो वो दौड़ कर अंदर गई। जहां देखा की बेटा जमीन में गिर कर छटपटा रहा है, उसके चारो ओर खून फ़ैला हुआ है। घटना के बाद दीपक की मां ने मामले की जानकारी आस पास को दी और लोगो के सहयोग से दीपक को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी म...