पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बरी निवासी धर्मपाल पुत्र शिवचरन ने रविवार को अपने ऊपर चाकू से वार कर लिया। परिजनों ने बताया कि धर्मवीर शराब के नशे में था। परिजन उसके शराब पीने को लेकर परेशान रहते हैं। घायल अवस्था में परिजन उसको लेकर सीएचसी न्यूरिया पहुंचे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक धर्मपाल ने चाकू से तीन वार किए हैं। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल है। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...