मथुरा, दिसम्बर 22 -- थाना सदर बाजार अंतर्गत नैनापुरम कालोनी कालोनी निवासी बिल्डिंग मैटेरियल का व्यापार करने वाले व्यक्ति के इकलौते बेटे ने रविवार शाम कमरे में तमंचे से गोली मार आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला कमरे का दरवाजा खुलवाकर जांच को नमूने कलेक्ट किये। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की एक माह पहले ही शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार नैनापुरम कालोनी, औरंगाबाद, सदर बाजार निवासी मुकेश चौधरी प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ ही बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते थे। उनके साथ बेटा भी बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार चलाता था। रविवार को मुकेश चौधरी काम से गये थे, घर पर कोई नहीं था, उनका बेटा रोहित (23) बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर था। व...