बेगुसराय, जुलाई 7 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भगतपुर पंचायत के वार्ड 8 प्रशांत नगर मोहल्ले में रविवार की देर शाम एक 28 वर्षीय युवक द्वारा गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर निवासी सुनील सिंह के 28 वर्षीय पुत्र ऋतुराज कुमार के रूप में कराई गयी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर रविवार की रात ही पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मृतक युवक रमजानपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर नौजल मैन का काम करता था। वह प्रशांत नगर मोहल्ले में चमरिया मैदान के समीप एक घर में किराये पर मकान लेकर रहता था। बताया गया कि युवक का परिजन अपने पुत्...