बगहा, सितम्बर 22 -- बैरिया। हाट सरैया गांव में रविवार की देर रात एक युवक ने गले में गमछा बांधकर पंख से लटक कर अपनी जान दे दिया है । इस मामले में मृतक रामबाबू कुमार के पिता लक्ष्मण साह ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। पिता लक्ष्मण साह ने बताया कि यह सबसे छोटा लड़का था। इसकी शादी दस साल पहले मीरा से हुई थी । एक लड़का अंकुश (6)वर्ष का है और एक लड़की देविका ( 3 )वर्ष की है । तीन चार माह से उसकी पत्नी मायके में बिना बताए चली गई। थी।।इधर रामबाबू पत्नी को बुलाने जब जब जाता था तो पत्नी आने से इनकार कर जाती थी ।मृतक ठेला पर भूंजा भेजता था। पत्नी को लेकर कुछ दिनों से काफी तनाव में रहता था। घटना के दिन भी वह भुजा बेचकर वापस आ...