बदायूं, दिसम्बर 21 -- मूसाझाग। क्षेत्र की गुलड़िया नगर पंचायत में एक युवक ने अपने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने युवक को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि युवक की मौत फंदा लगाकर होने की बात सामने आई है और परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की लिखित सहमति दे दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...