फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- रसूलपुर थाना क्षेत्र में इन तरफा प्यार करने वाले युवक ने किशोरी को हत्या करने की धमकी डे डाली। किशोरी ने जब परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी तो दहशत फैल गई। फतेहाबाद रोड निवासी एक युवक रसूलपुर क्षेत्र स्थित एक मकान में चूड़ी का गोदाम चलाता है। जबकि इसी मकान की दूसरी मंजिल पर एक किशोरी अपने परिजनों के साथ रहती है। युवक किशोरी से एक तरफा प्यार करता है। उसने कई बार किशोरी से अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन उसने परिजन और समाज की लोकलाज को देखते हुए इनकार कर दिया। दो दिन पूर्व युवक ने फिर से किशोरी से प्यार के बारे में बताया तो उसने शिकायत करने की हिदायत देने हुए फिर से कभी नहीं टोकने की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...