लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ। पीजीआई कोतवाली इलाके में एक युवती के पूर्व परिचित युवक ने सोशल साइट पर युवती की फर्जी आईडी बना कर उसपर अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड कर दी। पीड़िता ने विरोध किया उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। पीजीआई इलाके की एक युवती के मुताबिक वह कुछ दिन पहले तक चंद्रकुमार नाम के युवक से फोन पर बात करती थी। लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी युवक किसी अन्य युवती के संपर्क में है। इसपर पीड़ित युवती ने आरोपी युवक से बात करनी बंद कर दी थी। इससे नाराज होकर आरोपी ने युवती के नाम से सोशल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो व फोटो स्टोरी डालकर वायरल कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दु...