बाराबंकी, जुलाई 7 -- सआदतगंज। सब्जी लेने बाजार गए युवक को दो भाईयों ने कहासुनी के बाद पीट दिया। इसमें युवक को चोटें आईं हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मसौली थाना क्षेत्र के दरबेशपुर गांव निवासी सचिन पुत्र संतोष कुमार शनिवार की शाम सआदतगंज बाजार सब्जी खरीदने आया था। इतने में उधर से गुजर रहे एक युवक का हाथ गाड़ी से लग गया। इसी बात बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। आरोपी युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर सचिन को पीट दिया। जिससे उसको चोटें आई हैं। मारपीट होने से मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर पुलिस ने सचिन की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...