गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- मोतीराम अड्डा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-देवरिया फोरलेन स्थित मोतीराम अड्डा में बुधवार रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने रौंद दिया और करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोतीराम अड्डा निवासी राजेश मौर्य (32) पुत्र राजेंद्र मौर्य के रूप में हुई है। बताया गया कि राजेश बुधवार रात करीब 11 बजे फोरलेन पार कर अपने घर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे चारपहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। वह पेशे से फर्नीचर व्यवसायी थे और एक बच्चे के पिता थे। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ...