वाराणसी, दिसम्बर 25 -- बड़ागांव, संवाद। दयालपुर (बड़ागांव) गांव के सीवान में गुरुवार देर शाम छह बजे मारपीट के बाद युवक को गोली मारकर भाग रहे दुस्साहसी बदमाशों ने बाइक छीनने के लिए रसूलपुर निवासी 14 वर्षीय समीर सिंह के सीने में दो गोलियां दागकर मौत के घाट उतार दिया। उसकी बाइक लेकर भाग निकले। घायल युवक ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं हत्यारों के प्रयास में पुलिस की पांच टीमें जुटीं है। कृष्णापुर (बड़ागांव) निवासी 30 वर्षीय रामू यादव और अभिषेक यादव बाइक से दोस्त सर्वेश के घर जा रहे थे। पड़ोस के गांव दयालपुर के सीवान में सड़क पर छह युवक खड़े थे। कोहरे के कारण बाइक से युवकों को टक्कर लग गई। इसके बाद सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। रामू यादव और अभिषेक भी उनसे भिड़ गए। तभी एक ने पिस्टल निकाली और रामू के कमर में गोली मार दी। रामू को गोली ल...