रुडकी, नवम्बर 7 -- भारूवाला खानपुर निवासी विकेश कुमार पुत्र सुंदर सिंह गोवर्धनपुर से पैदल गांव लौट रहा था। रास्ते में बाइक चला रहे गांव के किशोर ने उसे टक्कर मार दी। इस पर उनमें कहासुनी हुई, तो किशोर व उसके पिता समर सिंह ने विकेश की जबरदस्त पिटाई कर दी। इसमें वह बेहोश होकर गिर गया। पता चलने पर परिजन उसे देहरादून के एक अस्पताल में ले गए। इलाज के बाद होश में आने पर उसने पूरी जानकारी दी। उसके भाई नितेश कुमार ने आरोपी समर सिंह व उसके किशोर बेटे के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...