नोएडा, अगस्त 25 -- घायल का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा पिता की शिकायत पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-16 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को पांच दिन पहले बहाने से बुलाकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है। युवक के पिता ने पांच लोगों को नामजद करते हुए फेज-वन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता बालेश्वर ने पुलिस को बताया कि पुत्र सूरज 21 अगस्त की सुबह घर के बाहर घूम रहा था। इसी दौरान आकाश, मोहित और मोनू उसे बहाने से अपने साथ ले गए। उसे जबरन ई-रिक्शा में बैठा लिया। वह उसे लेकर सेक्टर-5 पहुंच गए, जहां दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके शरीर पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने सूरज के गले, गर्दन, कंधे, सिर और हाथ पर ...