समस्तीपुर, जून 19 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत सोरमार पंचायत के वार्ड 7 गंगापारन गांव में मंगलवार की रात एक घर में एक युवक को बंधक बनाकर कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई की गई। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के सूचना पर पहुंची चकमेहसी पुलिस ने युवक को बंधक मुक्त कराकर इलाज के लिए सीएससी कल्याणपुर भेजा। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। जख्मी युवक सोरमार पंचायत के वार्ड 9 श्रीनाथपारन गांव निवासी अशर्फी बैठा का करीब 35 वर्षीय पुत्र पवन कुमार बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक खुद का पिकअप चलाता था। उसे मंगलवार की शाम गंगापारन के कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए। जहां उसे घर में बंधक बनाकर पिटाई कर दी। युवक की बंधक बनाकर पिट...