बरेली, जुलाई 9 -- फतेहगंज पूर्वी।गांव रम्पुरा निवासी राजू ने बताया कि वह अपने खेत पर पानी लगा रहे थे। राजू का भाई रामवीर अपने बेटे देवेंद्र के साथ खेत पर पहुंच गये। रामवीर मेड़ काटकर अपने खेत में पानी भरने लगा। राजू ने रामवीर से मना किया तो मारपीट करने लगा। आरोप है रामवीर और देवेंद्र ने फावड़े से राजू के सिर पर वार किया। राजू लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। राजू ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने रामवीर और देवेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...