काशीपुर, अगस्त 14 -- जसपुर, संवाददाता। गांव में संदिग्ध हालत में घूमने एवं ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से तमंचा चाकू बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है। प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि 13 अगस्त को 112 के माध्यम से सूचना मिली की पुराना अहमदनगर को जाने वाली कच्ची चकरोड के बाग में दो युवक ने एक युवक को बांध रखा है। उनके पास तमंचा व चाकू हैं। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ रखा था जो युवक को पीट रहे थे। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम हनीपाल पुत्र राधेश्याम निवासी डिबडिबा, बिलासपुर (रामपुर), अभिषेक पाल पुत्र सुभाष पाल निवासी चुचेला थाना धनौरा (अमरोहा) बताया। पुलिस को हनी पाल के पास से 315 बोर ...