बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- पहासू क्षेत्र में युवक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर धान के खेत में फेंक दिया पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गुरुवार देर शाम कुंवरपुर निवासी केशव अपने दोस्त दर्शन के साथ बरौला ठेके से शराब पीकर दानपुर वाले रास्ते से पैदल अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में कोल्डस्टोर से पहले रात करीब 8:25 बजे दीघी गांव निवासी मोहित बघेल और तुर्कीपुरावास गांव निवासी सोनपाल उर्फ सोनू मिले। मोहित ने केशव को जातिसूचक गालियां दीं और उसके पिता का नाम पूछा। जब केशव ने नाम नहीं बताया, तो मोहित और सोनपाल ने मिलकर उसे जमीन पर पटक दिया।आरोपियों ने केशव की छाती पर बार-बार लातों से प्रहार किया और उसकी गर्दन पर पैर रखकर दबाया, जिससे वह अधमरा हो गया। केशव को पिटता देख उसका दोस्त दर्शन मौके से भाग गया। आरोपियों ने केशव को...