रामपुर, दिसम्बर 28 -- जिला बदायूं के थाना फैजगंज बहेटा के गांव अशोकपुर निवासी मेघराज सिंह के अनुसार शाहबाद के खेड़ा गांव में उसकी ननिहाल है। उसके मामा नन्हे 24 दिसम्बर को अशोकपुर गए थे। उसके बाद वे खेड़ा आए। आरोप है कि खेड़ा में नन्हें के भतीजे पिंकू सिंह और उसके सिरौली निवासी साथी संजय ने मारपीट की। जिसमें नन्हें जख्मी हो गए। पुलिस ने मेघराज की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...