हापुड़, जनवरी 28 -- नगर के मोहल्ला अहताबस्ती राम निवासी सुनीता ने बताया कि तीन दिन पूर्व उनका बेटा अभिषेक ब्रजघाट से घर लौट रहा था। जैसे ही वह नगर के मीरा रेती में पहुंचा तो पीछे से आए नगर निवासी तीन लोगों ने उसके बेटे को रोक कर गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...