शामली, दिसम्बर 29 -- क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बाइक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ने उपचार करने के बाद पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। नगर के जाट कॉलोनी पूर्वी यमुना नहर मनकामेश्वर महादेव मंदिर निवासी अक्षय शर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया तीन दिन पूर्व दोपहर के समय अक्षय शर्मा अपनी बाइक से सामान्य गति में हाईवे से दिल्ली की ओर जाने वाली साइड पर सड़क किनारे चल रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण अक्षय सड़क पर गिर गए, जिससे उनके पैर में गंभीर चोटें आईं और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद अक्षय ने पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर सूचना दी। मौके पर...