मेरठ, जून 6 -- मेरठ। देहलीगेट के रहने वाले युवक को दुबई भेजकर पहले तो बंधक बना लिया, इसके बाद उसके दस्तावेजों पर फर्जी तरीके से लोन ले लिया। किसी प्रकार पीड़ित भारत वापस पहुंचा और उसने पुलिस अफसरों से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर दो महिला समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्वा फैय्याज अली निवासी सुहैल आलम ने बताया कि वह दिल्ली गाजीपुर मंडी में मुंशी की नौकरी करता था। कोरोना के दौरान उसकी नौकरी छूट गई थी। इस बीच ब्रह्मपुरी नूर नगर ईरा गार्डन निवासी आरिफ बट से उसकी पहचान हो गई। उसके भाइयों, पत्नी और बहन ने उसे झांसे में ले लिया। उसे बताया कि उनकी दुबई में कपड़े की कंपनी है। 2200 दिरहम मासिक की सैलरी मिलेगी और खाना रहना कंपनी की तरफ से होगा। आरिफ ने वर्ष 2022 अक्टूबर में उसे दुबई बुलाया लिया। यहां उसे क...