कौशाम्बी, जून 12 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर जीता गांव निवासी सुभाष मौर्य पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया कि 10 जून की रात पड़ोसी सगे भाई विनोद सोनकर, धर्मेंद्र व प्रेम पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर जानलेवा धमकी दी। आरोपी पिटाई करने पर आमादा थे। इससे पहले ग्रामीणों के आ जाने के कारण धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...