प्रयागराज, सितम्बर 13 -- राजापुर में एक युवक को लात-घूंसों व तमंचे के बट से हमला कर जख्मी कर दिया गया। साथ ही 25 हजार रुपये प्रति माह गुंडा टैक्स की धमकी भी दी गई। आरोप है कि हमलावर मोहल्ले में जुआ, सट्टा व अवैध तरीके से शराब बचेने का काम करते हैं। कैंट थाने की पुलिस मनीष, सुनील, कुल्लू, आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। राजापुर निवासी अरशी बानो की तहरीर के अनुसार, एक सितंबर को उसके भाई मोहम्मद इरशाद को चारों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा। आरोप है कि मनीष ने तमंचे के बट से हमला कर जख्मी कर दिया। भाई की पिटाई होते देख अरशी बानो ने डायल 112 पर फोन किया। पुलिस ने पहुंचने पर हमलावर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...