दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। बेंता थाना क्षेत्र के दोनार चौक के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार टेंपो ने सड़क किनारे छोला- भटूरा खा रहे युवक जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद टेंपो सड़क पर पलट गया। हादसे में युवक के अलावा टेंपो चालक में घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। घायल युवक सदर थाना क्षेत्र के गांधी नगर निवासी गिरीश कुमार चौधरी का पुत्र प्रिंस कुमार (21) बताया जाता है। टेंपो चालक की पहचान नगर थाना रोड निवासी अमर शर्मा के रूप में की गई है। युवक प्रिंस कुमार ने बताया कि वो सड़क किनारे लगे ठेला के बगल में छोला-भटूरा खा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे टेंपो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। उनके हाथ और शरीर के कई भाग में काफी चोट आई है। टेंपो के पलटने से उसका चालक भी जख्मी हो गया। ...