प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- प्रयागराज। एयरपोर्ट क्षेत्र निवासी एक युवक ने गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। गांजा गांव निवासी शिवाकान्त पुत्र नन्दलाल की तहरीर के मुताबिक गांव के ही रहने वाले सौरभ पुत्र मनोज सिंह से उसकी पुरानी रंजिश है। उसी रंजिश में वह जेल गया था। 23 दिसंबर को जेल से छूटकर आया तो उसी दिन रात लगभग 10 बजे सौरभ अपने साथी आशीष पुत्र बदाम सिंह के साथ घर के पास आकर भद्दी-भद्दी गालियां दी और जान से मारने को धमकाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...