मथुरा, जनवरी 17 -- कोतवाली अंतर्गत स्वामी घाट क्षेत्र स्थित खंडहर भवन में फोन कर बुलाने के बाद चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाला आरोपी सीसीटीवी व सीडीआर के माध्यम से प्रकाश में आ गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताते चलें कि गुरुवार शाम चौबियापाड़ा, कोतवाली क्षेत्र निवासी शुभम खंडेलवाल को शाम करीब पांच बजे एक युवक ने फोन कर स्वामी घाट क्षेत्र में बुलाया था। वहां खंडहर भवन में दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर युवक ने शुभम के ऊपर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस में शुभम खंडेलवाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया । उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी भी उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि युवक को चाकू मारने वाले की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी...