फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- एक युवक को उसका दोस्त घर से बुलाकर ले गया। युवक की मां के मना करने के बाद भी बाइक पर बिठाकर चला गया। देरा रात महिला के पास फोन आया कि उसके बेटे का हादसा हो गया है और वह सरकारी अस्पताल में भर्ती है। उपचार के दौरान अगले ही दिन बेटे की मौत हो गई। महिला को शक है कि जो युवक बेटे को अपने साथ लेकर गया था उसने घटना को लेकर कोई जानकारी परिवार को नहीं दी थी। उसकी भूमिका को संदिग्ध मानकर तहरीर दी तो पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना उत्तर में ममता राजौरिया निवासी गुंजन कालोनी मथुरा नगर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 30 दिसम्बर को उसके घर पर शशांक राजौरिया पुत्र सुभाष चंद्र राजौरिया निवासी गुंजन कालोनी आया। युवक ने उसके बेटे तन्मय राजौरिया उर्फ रितिक को अपने साथ चलने के लिए कहा। ममता ने बेटे को शशांक से...