कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के कुंआडीह निवासी आशुतोष यादव ने बताया कि 20 दिसंबर को मंझनपुर के टेवां का रहने वाला आदर्श सिंह बहाने से उसे घर से बुलाकर ले गया। टेवां स्थित पुलिस लाइन के समीप अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पिटाई की। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...