गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में सोमवार को विक्षिप्त युवक को कुचलने वाली कार के चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मधुबन बापूधाम थाने में तैनात उपनिरीक्षक ने शिकायत दी थी। सोमवार को संजयनगर सेक्टर-23 में फॉर्चून होटल के सामने करीब 35 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक डिवाइडर पर बैठा था। दोपहर करीब एक बजे वह सड़क की तरफ चला तो तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे कुचल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची मधुबन बापूधाम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। घटना के संबंध में मधुबन बापूधाम थाने में तैनात उपनिरीक्षक बाल कृष्ण ने मुकदमा दर्ज कराया है। उपनिरीक्षक का कहना है कि वह आरक्षी राजेश कुमार के साथ गश्त करते हुए होटल फॉर्चूनर के पास पहुंचे ...