हाथरस, जनवरी 21 -- मुरसान। कस्बा मुरसान क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को उठाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने नामजद सहित कुछ अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नवरत्न पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम खेडा वरामनी थाना मुरसान जिला हाथरस का निवासी ने बताया कि घटना के समय कराब 11 बजे सुबह की है। गांव से बम्बे पर मिट्टी लेने आया था। जब मै बम्बे पर पहुँचा वहां पर प्रशान्त व विशाल पुत्र नामालूम व उनके साथ दो तीन अज्ञात व्यक्तियो ने मुझे पकड लिया । जबरन बिठा लिया। करीब एक घण्टे बाद मेरे को छोड दिया। मुझे गाली गलौज दी। तथा जिससे मैं परेशान हो गया । पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...