मेरठ, दिसम्बर 22 -- मवाना। मवाना खुर्द क्षेत्र में बाइक में साइड लगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित ने मवाना खुर्द पुलिस चौकी पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। राजपुरा निवासी सुदेश ने तहरीर में बताया कि वह बहसूमा से दवाई लेकर बाइक से वापस लौट रहा था। इसी दौरान मवाना खुर्द के पास बाइक में साइड लगने को लेकर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...