फरीदाबाद, जुलाई 14 -- बल्लभगढ़। 22 साल एक युवक के साथ डंडों से बेहरमी से मारपीट करने के मामले में सेक्टर-8 थाना पुलिस ने सात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से पांच हमलावरों को काबू कर लिया गया। हमलावरों में से चार को अदालत में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है, जबकि आरोपियों में एक नाबालिग भी है। जिसे काबू कर लिया गया है। घटना 12 जुलाई की है। प्रेम नगर निवासी विजय पटेल की पत्नी रेनू ने पुलिस को बताया कि 12 जुलाई की दोपहर उसका बेटा आकाश पटेल अपने काम से घर आ रहा था। उसकी जेब में 15 हजार रुपये भी थे। इसी बीच एक वैन में कुछ युवक आए और उसके बेटे को अपने साथ ले गए। जहां ऊंचा गांव के पास उन्होंने उसे डंडों से बेहरमी से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। इस दौरान वह उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपये भी छीन कर ले गए। पीड़ित म...