मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर में रविवार को हृदय विदारक घटना घटी। सड़क हादसे में घायल चुन्नू की मौत के बाद पोस्टमार्टम से शव पहुंचते ही उसके पालतू कुत्ते ने शव के पास दम तोड़ दिया। चुन्नू सिंह के शव का रेवा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, कुत्ते को भी चिता के बगल में दफना दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद से ही कुत्ते ने खाना-पीना छोड़ दिया था। और चुन्नू को ढूंढता रहता था। चुन्नू से कुत्ते को इतना लगाव था कि बाहर आते-जाते चुन्नू का पीछा करता रहता था। दरअसल, 9 दिसंबर की शाम करीब सात बजे चुन्नू सिंह बसंतपुर चौक स्थित एक होटल पर खड़े थे। इसी दौरान बसैठा की ओर से अंबारा की तरफ जा रही कार ने पहले गांव के ही संजय पासवान को ठोकर मार दी। भागने के पप्पू साह के होटल में कार ...