गंगापार, जनवरी 23 -- थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर ग्राम सभा का मजरा भरतपुर से मंगलवार की रात एक युवक लापता हो गया है। युवक के घर से बिना बताए निकलने के बाद से उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगने से परिजन परेशान हैं। 18 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र सत्य प्रकाश इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव के समीप एक चिकित्सक के यहां कंपाउंडर के रूप में काम करता था। मंगलवार रात वह परिजनों को बिना बताए घर गायब है। युवक की काफी खोजबीन करने के बाद पिता सत्य प्रकाश ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...