गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम। जालसाज को बिना ओटीपी साझा किए एक युवक के दो बैंक खातों से साढ़े 36 हजार रुपये निकल गए। इस सिलसिले में व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध, दक्षिण में शिकायत दर्ज करवाई है। सोहना के गांव हरियाहेड़ा निवासी इंद्रपाल ने पुलिस में शिकायत दी कि उसका यूनियन बैंक और पंजाब नैशनल बैंक में खाता है। 15 अगस्त को उसके एक खाते से 18 हजार रुपये और दूसरे खाते से साढ़े 18 हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि न तो उसने किसी लिंक पर क्लिक किया और न ही किसी को ओटीपी साझा किया। उसके खाते से रुपये निकलने का मैसेज उसके पास आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...