भागलपुर, दिसम्बर 17 -- एक युवक के गले में गमछा बांधकर जमीन पर पटककर बुरी तरह घसीटते हुए पिटाई करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो गोराडीह थाना क्षेत्र के नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वीडियो में एक युवक दूसरे युवक के गले में गमछा बांधकर नीचे जमीन पर पटक देता है। फिर उसे इधर से उधर बुरी तरह घसीटते हुए सीने और अन्य अंगों पर पैरों से मारता है। कुछ लोगों के अनुसार वायरल वीडियो में दोनों युवक मोहनपुर गांव के हैं। हालांकि मामले को लेकर अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...