रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- पंतनगर। मटकोटा मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्राम चंडीपुर निवासी सुमेश राय गंभीर रूप से घायल हो गए। 27 अगस्त की रात वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। दुर्घटना में उनके पैर में फ्रैक्चर और लिगामेंट की चोट आई। वर्तमान में उनका इलाज रुद्रपुर स्थित दि मेडिसिटी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित के अनुसार, घटना की सूचना तुरंत 100 नंबर पर दी गई थी और हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...