बक्सर, जून 9 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक मुहल्ले से एक लड़की बीते छह दिनों से लापता है। उसके पिता ने एक युवक और उसके परिजनों के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पिता के मुताबिक उसकी बेटी बीते 4 जून की दोपहर से ही घर से लापता है। पिता ने रमडीहा के रहने वाले एक युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसके परिजनों को भी आरोपी बनाया है। साथ ही पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बेटी घर से करीब चार लाख का गहना और एक लाख रुपया नकद लेकर गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...