जहानाबाद, अगस्त 27 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के मलहचक इलाके में रहने वाले एक युवक के खाते से एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में युवक तेज नारायण कुमार ने इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक के अलावा साइबर थाने की पुलिस को सूचना दिया है। इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में बुधवार को उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक में उनका खाता है। उनके खाते से संबंधित न तो एटीएम कार्ड निर्गत है और न ही किसी अन्य प्रकार की ऑनलाइन की सुविधा है। इसके बावजूद मंगलवार को उनके खाते से तीन बार मे एक लाख की यूपीआई के माध्यम से निकासी कर ली गई। उन्होंने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर 40 हजार और 20 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से निकासी होने का मैसेज आया। वे परेशान हो गए। इसके बाद 40 हजार रुपये की निकासी क...