काशीपुर, सितम्बर 10 -- काशीपुर। क्रेडिट कार्ड से 1.46 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। आर्यनगर निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 25 अप्रैल को 1930 पर काल कर अपने साथ हुई आनलाइन धोखाधड़ी के बारे में शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि उसके क्रेडिट कार्ड से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 1.46 रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...