बिजनौर, अक्टूबर 25 -- गुलदार के शोर में देहरादून पहुंची साक्षी को पुलिस बरामद कर नहटौर ले आई। पूछताछ में बताया कि वह कांठ निवासी युवक के कहने पर देहरादून पहुंची थी, लेकिन युवक मुकर गया। वहीं वन विभाग ने भी साक्षी के परिजनों के विरुद्ध कारवाई करने की बात कही है। नहटौर थाने आई साक्षी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कांठ निवासी युवक से बात करती थी। जिसके कहने पर ही वह गुरुवार सुबह 8:00 बजे जंगल के रास्ते होते हुए देहरादून पहुंच गई थी। बताया जाता है की साक्षी के पास 400 रुपये थे। पहले वह खेतों से नूरपुर रोड पहुंचकर थ्रीव्हीलर से नहटौर पहुंची और जहां से बस के द्वारा देहरादून पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि जो युवक साक्षी को ले जाने के लिए कह रहा था। वह बाद में मुकर गया और वह उसे साथ लेकर नहीं गया। जिस पर साक्षी ने अपनी परिजनों को देहरादून में होने...