पौड़ी, अगस्त 25 -- पौड़ी जिले के तलसारी गांव में युवक की आत्महत्या के मामले पुलिस ने अब चार अन्य आरोपियों की भी गिफ्तारी कर ली। ये चारों आरोपी भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते है और देहरादून जिले के रहने वाले है। चारों आरोपियों के खिलाफ जितेंद्र के पिता ने नामजद तहरीर पुलिस को दी थी। तहरीर में कोतवाली पौड़ी में आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस ने बीते शुक्रवार को ही मुख्य आरोपी एवं भाजपा नेता हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया है कि जितेंद्र कुमार आत्महत्या प्रकरण में पुलिस टीम ने छानबीन की और जांच के बाद इस मामले में नामदज 4 अन्य आरोपियों जिमसें शुभंम खण्डूरी निवासी कोठारी मोहल्ला थाना डाईवाला देहरादून, गौरव काम्बोज निवासी बुल्ला...