हापुड़, जनवरी 13 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने कार सवार चार लोगों पर दामाद का अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव गढ़ावली निवासी रामौतार ने बताया कि उसके दामाद राजू निवासी गांव खुगांवली जनपद अमरोहा उनके घर पर आए थे। घर से वह किसी कार्य से गढ़ मीरा रेती में पहुंच गए, जहां कार सवार चार लोगों ने दामाद का अपहरण का प्रयास किया। पीड़ित ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से जान से मारने धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...