गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- भोरे। प्रखंड के कल्याणपुर गांव में सोमवार को एक 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थित में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक गांव का रमेश शर्मा था। बताया जाता है कि रमेश सुबह स्नान करने के बाद घर के पास ही एक दुकान पर चाय पीने गया था। इसी दौरान उसे अचानक तेज ठंड महसूस होने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग तत्काल उसे भोरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...