मिर्जापुर, सितम्बर 12 -- मिर्जापुर। अहरौरा जरगो बांध में युवक की हत्या कर शव फेंकने के मामले में पुलिस ने सातवें अभियुक्त को गुरुवार गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त 25 हजार रुपए का इनामी है। अहरौरा के इमिलिया खुर्द गांव निवासी प्रदीप पटेल 21 अगस्त को अपने साथियों संग जरगो बांध में मछली पकड़ने गया था। उसी दौरान बांध ठेकेदार के कर्मियों ने युवक की हत्या कर शव को जलाशय में फेंक दिया था। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज छह अभियुक्तों को गिरफ्तार चुकी है। अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनामी सातवें अभियुक्त बिहार के मोतीहारी के गुलवारा मधुबन के डिहुटोला निवासी किशोर साहनी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...