बहराइच, जुलाई 13 -- पुलिस महकमे में हड़कंप, पुलिस पर एफआईआर में खेल का आरोप दो को नामजद कर दर्ज हुआ था केस, तीन को एफआईआर में नामजद न करने का आरोप चरदा, संवाददाता। युवक रामजीत हत्याकांड में रविवार शाम शव पैतृक गांव पहुंचने पर परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से मना कर दिया है। परिजनों ने एफआईआर में खेल कर दो को नामजद करने, तीन को नामजद न किए जाने का आरोप लगाया है। हत्या मामले में गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया था। रुपईडीहा थाने के सोरहिया के मजरे तकिया गांव में शनिवार दोपहर दो बजे धन के लेनदेन के विवाद में दलित युवक रामजीत गौतम पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई थी।जिसके चलते गंभीरावस्था में चरदा सीएचसी से घायल को मेडिकल कालेज रेफर किए जाने पर मौत हो गई थी। इस मामले में पांच लोगों को नामजद कर दी गई तहरीर पर पुलिस ने द...