बरेली, दिसम्बर 19 -- फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे झोलाछाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया गांव धन्तिया में करीब सात माह पूर्व गांव निवासी राजेश का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसने गांव में ही झोलाछाप समीर से दवा ली थी। गलत इलाज के बाद घर पहुंचने पर उनकी मौत हो गई थी। उनके भाई लालाराम ने समीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन वह फरार हो गया था। शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे बाईपास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी समीर को पुलिस ने जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...