बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के सहदी पुरवा निवासी युवक प्रेमचंद्र की हत्या में शामिल एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि शनिवार को महोखर बाईपास से गुरेह गांव निवासी साहिल सिंह पुत्र सत्येंद्र को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पांच नवंबर की रात सहदी पुरवा गुरेह के प्रेमचन्द्र को उसके पूर्व परिचित लोगों ने फोन करके बाईपास चौराहा बुलवाया था और शराब ठेके के पास उसे जमकर पीटा। युवक की इलाज के दौरान पीजीआई सैफई में मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...