संभल, सितम्बर 21 -- असमोली थाना पुलिस ने युवक की हत्या कर शव बंद पड़े ईंट भट्ठे की चिमनी में दबा देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के गुमसानी निवासी मोनू श्रीवास्तव 15 सितंबर की रात रामलीला देखने गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी देर्ज कराई। पुलिस ने शक होने पर गांव निवासी अर्पित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि अपने साथी बोवी और हर्षित के साथ मिलकर हत्या कर दी और सात वर्षों से बंद पड़े ईंट भट्टे की चिमनी में शव दबा दिया है। पुलिस ने शव निकलवाया तो सामने आया कि हत्यारों ने शव गलाने के लिए उस पर नमक भी डाला था। जिससे शव गल चुका था और दुर्गंध उठ रही थी। पुलिस ने हत्यारोपी अर्पित, हर्षित और बोवी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्र...